Skip to main content

कहानी - बात अठन्नी की

लेखक परिचय : सुदर्शन जी का वास्तविक नाम बद्रीनाथ था उसका । इनका जन्म सियालकोट (वर्तमान पाकिस्तान) बेसन 1895 में हुआ था उनके । इन्होंने उर्दू में प्रकाशित होने वाले दैनिक पत्र ' आर्य - गजट ' के संपादक के रूप में कार्य किया । मुंबई में 16 दिसंबर 1976 को इनका निधन हो गया। इनका दृष्टि को सुधारवादी था ।इनकी पहली कहानी 'हार की जीत ' थी जो सन 1920 में 'सरस्वती' में प्रकाशित हुई थी ।' पुष्पलता', 'सुप्रभात ', 'सुदर्शन सुधा', 'पनघट' इनके प्रसिद्ध कहानी संग्रह तथा 'परिवर्तन', ' भागवंती ',  'राजकुमार सागर' प्रसिद्ध उपन्यास हैं। सुदर्शन की भाषा सहज, स्वाभाविक, प्रभावी तथा मुहावरेदार है । सुदर्शन को गद्य और पद्य दोनों का महारत हासिल थी । आपने अनेक फिल्मों की पटकथा और गीत भी लिखे। 




बात अठन्नी की

रसीला इंजीनियर बाबू जगतसिंह के यहां नौकर था । ₹10 वेतन था ।रसीला इंजीनियर बाबू जगत सिंह के  यहां नौकर था । ₹10 वेतन था । गांव में उसके बूढ़े पिता पत्नी एक लड़की और दो लड़के थे। इन सब का भात उसी के कंधो पर  था। वह सारी भेज देता पर घर वालों का गुजारा ना चल पाता | उसने इंजीनियर साहब से वेतन बढ़ाने की बार-बार प्रार्थना की परवर हर बार यही कहते, " अगर तुम्हें कोई ज्यादा दे तो अवश्य चले जाओ मैं तनख्वाह नहीं बढाऊंगा।"

वह सोचता, " यहां इतने सालों से हूँ। अमीर लोग पर विश्वास नहीं करते पर मुझ पर यहां कभी किसी ने संदेह नहीं किया। यहां से जाओ तो शायद कोई ज्यादा ग्यारह -बारह दे दे , पर ऐसा आदत ना ही मिलेगा।"


जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन इंजीनियर बाबू के पड़ोस में रहते थे। उनके चौकीदार मियां रमजान और रसीला में बहुत मैत्री थी। दोनों घंटो साथ बैठते, बातें करते हैं। शेख साहब फलों के शौकीन थे, रमजान रसीला फल देता। इंजीनियर साहब को मिठाई शौक था, रसीला रमजान को मिठाई देता।



एक दिन रमजान में रमजान ने रसीला को उदास देखकर कारण पूछा। पहले तो रसीला छुपाता रहा। फिर रमजान ने कहा, " कोई बात नहीं है तो खाओ सौगंध। "

रसीला में रमजान का हट देखा तो आंख भर आई। बोला , " घर से खत आया है, बच्चे बीमार है और रुपया नहीं है। "

"तो मालिक से पेशगी मांग लो। "

" कहते हैं, एक पैसा भी ना दूंगा। "

रमजान से ठंडी साँस भरी। उसने रसीला को ठहरने का संकेत किया और आप कोठरी चला गया। थोड़ी देर बाद उसने कुछ रुपया रसीला केहथेली पर रख दिए। रसीला के मुंह से एक शब्द भी ना निकला। सोचने लगा, " बाबू साहब की मैंने इतनी सेवा की, पर दुख में उन्होंने साथ न दिया। रमजान को देखो गरीब है, परंतु आदमी नहीं, देवता है। ईश्वर उसका भला करें।"

रसीला के बच्चे स्वस्थ हो गए। उसने रमजान का ऋण चुका दिया। केवल आठ आने बाकी रह गए। रमजान में कभी भी पैसे नहीं मांगे फिर भी रसीला उसके आगेआंख ना उठा पाता था।

एक दिन की बात है। बाबू जगत सिंह कमरे में बात कर रहे थे। रसीला ने सुना इंजीनियर बाबू कह रहे हैं, "बस पाँच-सौ ! इतनी सी रकम देकर आप मेरा अपमान कर रहे हैं। "

"हुजूर मान जाईए आप समझे आपने मेरा काम किया है। "

रसीला समझ गया कि अंदर रिश्वत ली जा रही है। सोचने लगा, "रुपया कमाने का यह कितना आसान तरीका। मैं सारा दिन मजबूरी करता हूं तब महीने भर बाद ₹10 हाथ आते हैं। " वह बाहर आया और रमजान को सारी बात सुना दी। रमजान बोला, "बस इतनी सी बात ! हमारे शेख साहब तो उनके भी गुरु है। आज भी एक शिकार फँसा है। हजार से काम तय न होगा। भैया, गुनाह का फल मिलेगा या नहीं, यह तो भगवान जाने, पर ऐसे ही कमाई से कोठिओं में रहते हैं , और एक हम है की परिश्रम करने पर भी हाथ में कुछ नहीं रहता। "

रसीला सोचता रहा। मेरे हाथ से सैकड़ों रुपए निकल गए धर्म न बिगड़ा। एक एक आना भी उड़ता है तो काफी रकम जुड़ जाती। इतने में इंजीनियर साहब ने उसे आवाज लगाई, "रसीला, दौड़ कर ₹5 की मिठाई ले आ। "

रसीला में साढ़े चार रुपए की मिठाई खरीदी और रमजान को अठन्नी लौटकर समझा कि क़र्ज़ उतर गया।



बाबू जगत सिंह मिठाई देखी तो चौंक उठे, "यह मिठाई पांच रूपए की है !"


"हुजूर पांच की ही है। "


रसीला का रंग उड़ गया। बाबू जगतसिंह समझ गए। उन्होंने रसीला से फिर पूछा, रसीला ने फिर वही दोहराया। उन्होंने रसिला के मुंह पर एक तमाचा मारा और कहा , "चल मेरे साथ जहाँ से लाया है। "


" हुजूर, झूठ कहूं तो .... रसीला ने अभी अपनी बात पूरी भी नहीं की थी कि इंजीनियर बाबू चिल्लाए, "अभी सच और झूठ का पता चल जाएगा अब सारी बात हलवाई के सामने ही करना। "


अब कोई रास्ता ना बचा था। वह बोला, "माई बाप, गलती हो गई। इस बार माफ कर दें। "


इंजीनियर साहब के आंखों से आग बरसने लगे। उन्होंने निर्दयता से रसीला को खूब पिटा फिर घसीटते हुए पुलिस ठाणे के गए। सिपाही के हाथ मेंपांच का नोटरखते हुए बोले, "मनवा लेना। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। "


दूसरे दिन मुकदमा शेख सलीमुद्दीन की कचहरी में पेश हुआ । रसीला ने तुरंत अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने कोई बहाना ना बनाया। चाहता तो कह सकता था की यह साजिश है। मैं नौकरी नहीं करना चाहता इसलिए हलवाई के साथ मिल कर मुझे फसाया जा रहा है, पर एक और अपराध करने का साहस न जुटा पाया। उसकी आंखे खुल गई थी। हाथ जोड़कर बोला, "हुजूर, मेरा पहला अपराध है। इस बार माफ़ कर दीजिए। फिर गलती न होगी।



शेख साहब एक न्यायप्रिय आदमी थे। उन्होंने रसीला को 6 महीने की सजा सुनाई और रुमाल से मुँह पोछा। यह वही रुमाल था जिसमें 1 दिन पहले किसी ने हज़ार रूपए बांध कर दिए थे।


फैसला सुनकर रमजान की आंखों में खून उतर आए। सोचने लगा "यह दुनिया में न्याय नगरी नहीं, अंधेर नगरी है। चोरी पकड़ी गई तो अपराध हो गया। असली अपराधी बड़ी-बड़ी कोठियों में बैठकर दोनों हाथों में धन बटोर रहे है। उन्हें कोई नहीं पड़ता।"

रमजान घर पहुंचा। एक दासी , " रसलीए का क्या हुआ ?"
"छह महीने की कैद। "
"अच्छा हुआ। वह इसी लायक था। "
रमजान ने कहा, "यह इंसाफ नहीं अंधेर है। सिर्फ एक अठन्नी की ही तो बात थी !"

रात में जब हज़ार, पांच सौ के चोर नरम गददो पर मीठी नींद ले रहे थे , अठन्नी का चोर जेल की तंग , अँधेरी कोठरी में पछता रहा था।

- सुदर्शन


Comments

Post a Comment

Hey, hope you liked the article. Please let me know your views and the topics on which you wish to read the next article. Thanks a lot.

Popular Posts

Write an Essay : 'Working women make better mothers than women who stay at home'

'Working women make better mothers than women who stay at home.' express your views either for or against this statement. Points covered in this essay Introduction :   Working women make better mothers than women who stay at home because they are usually better educated, more practical, and efficient. They have good knowledge of the social, health, and educational requirements of their children. They are more practical and efficient in performing the daily course at home. They spend more quality time with their children. Their children are generally more disciplined, confident, and self-dependent. Their additional income enables children to go to a better school, wear good dresses and eat good food. Advanced countries encourage mothers to go out to work because this contributes to the economy and the society. Conclusion :   They not only help in the growth and prosperity of the family but also to the economic development of the nation. 'The hand that rocks the cradle is the...

हिंदी निबंध : "बालक एक कच्ची मिट्टी की तरह है। उसका निर्माण उसके चारों ओर का प्रवेश करता है।"

 "बालक एक कच्ची मिट्टी की तरह है। उसका निर्माण उसके चारों ओर का प्रवेश करता है। प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, पारिवारिक एवं स्कूली वातावरण के संदर्भ में उदाहरण देकर एक संक्षिप्त प्रस्ताव लिखिए ।" बालपन मानव का निर्माण- काल होता है। यह अवस्था उस कोमल पौधे के समान होती है जो विकास की ओर बढ़ रहा होता है और जिसको अपनी इच्छा अनुसार चाहे जिधर मोढ़ा भी जा सकता है। एक बालक एक सफल मनुष्य बन सकता है जब उसकी नीव सुदृध होगी और वह तभी होगी जब उस बालक की परवरिश एक स्वस्थ वातावरण में होगी। चारों ओर का वातावरण बालक के दिमाग पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है। वह वही सीखता है जो अपने आस-पास देखता है, और ऐसी ही उसकी जीवन की नींव पढ़नी प्रारंभ होती है।  प्राचीन काल में बालक अपने ब्रह्मचर्य-काल में अपने गुरु से खुले जंगलों में गुरुकुल में पढ़ते थे जहां आस-पास हर जगह हरियाली ही हरियाली होती थी। वे बालक प्रकृति के बहुत समीप होते थे और प्रकृति उनमें नवीन भावनाओं को जन्म देती थी। वे ताजी हवा में सांस लेते थे और ताजे फल-सब्जियां खाते थे, इसलिए सदा हृष्ट-पुष्ट रहते थे...

Write an Essay : "The use of Mobile phones must be allowed in schools."

"The use of Mobile Phones must be allowed in schools." Express your views either for or against the statement.     Points covered in this essay: Introduction:   Mobile phones should not be allowed in schools for it adversely affects the students' education, social development, and health. Mobile phones distract students and teachers during class. The use of mobile phones in school vitiates the academic environment. Mobile phones are an important device for cheating during examinations. Their excessive use has also been found to be hazardous for health. Mobile phones stunt the social development of the student. Arguably there can be emergencies. However, in an emergency parents can always access the school administration or teachers on their phones. Conclusion:   Mobile phones must not be allowed in schools for their hampers learning and vitiates the academic environment. In recent times mobile phones, especially smartphones have become  a valuable tool for commu...